संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो मालिक पहुंचा कोतवाली। और बोलेरो को लावारिस हालत में बरामद किया सुरियावां पुलिस- इकबाल खान पत्रकार मड़ियाहूँ ================== मड़ियाहूं(जौनपूर) --स्थानीय बरसठी थाना क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार पाल पुत्र रामधारी पाल ग्राम बड़ेरी ने बुधवार को मड़ियाहूँ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोdप लगाया है कि दिनांक 11 /02/2020 को 8:00 बजे रात के आसपास मड़ियाहूं शिवाजी नगर स्थित लम्बू गैरेज से जब मैं अपनी बोलेरो यूपी 32 बीएन 3829 का सेल्फ बनवा कर घर जा रहा था तो मड़ियाहूं डाकखाने के पास बने ब्रेकर पर दो पुलिस वर्दी धारी ने मुझे हाथ देकर रोका और पूछा कहां जा रहे हो तो मैंने कहा बड़ेरी अपने घर जा रहा हूं उन्होंने कहा 8 लोगों को गाड़ी में बैठा लो और इन्हें जंगी रोड पर उतार देना और मैंने उनको बैठा लिया कुछ दूर जाने के बाद मुझे कुछ पता नहीं जब मुझे रात 10 बजे के आसपास होश आया तो मैं कटवार नहर के किनारे गिरा पड़ा था वहीं से 2 किलोमीटर दूर मैं अपने ननिहाल धरिकापुर कटवार गया जहां पर मेरे मामा ने 112 नंबर पुलिस और घरवालों को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंची और सारी जानकारी देने के बाद 108 नंबर एंबुलेंस से मुझे जौनपुर ले जाया गया और सुबह 11 बजे के आसपास पूरी तरह से होश आया। घरवालों से जानकारी मिली है कि सुरियावां थाना क्षेत्र में ब्लोरो लावारिस हालत में एक गढ्ढे में गिरी मिली है। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया है।