मीरगंज | वाराणसी से इन्दौर के बीच तीन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने वाली काशी महाकाल ट्रेन का ट्रायल वाराणसी से जंघई स्टेशन के बीच हुआ यह ट्रेन वाराणसी से जंघई के बीच 110 स्पीड से सिर्फ 54 मीनट पर जंघई समय मे पहुची ट्रायल ट्रेन मे उत्तर रेलवे के आलाअधिकारी सवार थे | तीन ज्योतिरलिंगो को जोडने वाली देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस का ट्रायल रन वाराणसी से जंघई स्टेशन के बीच किया गया ट्रेन वाराणसी से 6.15 शाम पर चलकर जंघई स्टेशन पर 7.08 मिनट पर पहुची यह 110 किमी की स्पीड से चलाया गया ट्रेन के चालक आर के सिन्हा व आरके शर्मा तथा गार्ड आर सी सिन्हा रहे इन लोगो ने बताया की यह ट्रेन 130 की स्पीड से दौडाई जायेगी |ट्रेन वाराणसी इन्दौर वाया इलाहाबाद के रास्ते चलेगी इसी ट्रेन मे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ बोगी दो एसएलआर और एक पेन्टीकार कुल 12 बोगी लगाई जायेगी यह सप्ताह मे तीन दिन चलेगी दो दिन वाराणसी जफराबाद सुल्तानपुर के रास्ते तो एक दिन वराणसी जंघई इलाहाबाद के रास्ते चलेगी जिस दिन जंघई के रास्ते ट्रेन चलेगी उस दिन वाराणसी से 1.45 पर चलकर इलाहाबाद शाम चार बजे कानपुर शाम 7.20 पर झांसी 12.02 बीना 1.50 रात सन्त हरदासनगर मे 3.55 भोर मे उज्जैन सुबह 6.30 पर तथा इन्दौर सुबह आठ बजे पहुचेगी इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है ट्रैन का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी स्टेशन मे करेंगे ट्रायल ट्रेन मे वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक अभियन्ता अपर परिचालन प्रबन्धक मंडल यान्त्रिक अभियन्ता सवार थे आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया की ट्रेन सप्ताह मे तीन दिन चलेगी दो दिन मंगलवार गुरुवार सुल्तानपुर के रास्ते तथा रविवार को इलाहाबाद के रास्ते चलाई जायेगी |