शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा एवं राजस्व विभाग की टीम ने हटवाया अवैध कब्जा। ✍????✍????✍???? पत्रकार अतुल कुमार यादव की कलम से----- विश्वनाथगंज बाजार के समीप नाले के जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण। विश्वनाथगंज प्रतापगढ़। हाइवे के किनारे नाले की जमीन पर हुये अवैध कब्जे को स्थानीय पुलिस ने राजस्व टीम के साथ खाली कराया। मामला मान्धाता क्षेत्र के विश्वनाथगंज बाजार के पास का है। बताया जाता है कि स्थानीय बाजार में किराए के मकान में रहकर पत्थर की वस्तुएं बनाने वाले एक व्यक्ति द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सहेरुआ गांव में हाइवे के पुल के समीप ग्राम समाज की जमीन पट्टे पर लेकर मकान बनाने की तैयारी कर रहा था। उसने पट्टे की जमीन पर निर्माण करने की जगह हाईवे के किनारे नाले के जमीन पर अवैध कब्जा कर छप्पर रखकर सपरिवार रहना शुरू कर दिया और नया निर्माण पुनः करने लगा। कुछ दिन पूर्व की गई शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने जब विवादित जमीन की पैमाइश की तो जमीन नाले की निकली। राजस्व विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर शनिदेव चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचकर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर नाले की जमीन को खाली करवाया मौके पर कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल व शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।