भोपतपुर गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण। बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन एवं चलो गांव की ओर ग्रुप द्वारा किया गया कार्यक्रम। समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में किया प्रतिभाग। ✍राजेश कुमार विश्वकर्मा की कलम से। विश्वनाथगंज प्रतापगढ़। दिनांक 8 मार्च 2020 को बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन एवं चलो गांव की ओर ग्रुप के तत्वाधान में ग्रामसभा नरहर पट्टी के ग्राम भोपतपुर विश्वनाथगंज स्थल पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि के डी गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला वक्ताओं के क्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर प्रख्यात राजनीतिक और न्यायविद थे, उन्होंने महिलाओं के लिए समान अधिकारों की पुरजोर वकालत की छुआछूत और जाति आधारित प्रतिबंधों जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए उनकी ओर से किए गए प्रयास उल्लेखनीय हैं ।डॉक्टर अंबेडकर ने जीवन पर्यंत सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक, शैक्षणिक,धार्मिक,सांस्कृतिक,साहित्यिक,संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ अंबेडकर ने 26 नवंबर 1950 को दुनिया का विशाल संविधान राष्ट्र को समर्पित किया। और प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में संविधान निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई राष्ट्र बाबासाहेब अंबेडकर का सदैव कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर डॉ रमेश चौधरी, यज्ञ नारायण ,शीलम मौर्य विक्रांत राव, संजय बौद्ध, दिनेश बौद्ध, धर्मेंद्र गौतम गुलाब गौतम, प्रेमचंद्र आदि दूरदराज से समाज के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद्र ने किया और संचालन दिनेश गौतम ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सभा के नवयुवक विवेक कुमार, नीरज गौतम, संदीप सरोज,अमरेंद्र गौतम, राजेश कुमार विश्वकर्मा,शिवपूजन तिवारी, कमला शंकर, मनीष गौतम,सोनू श्रीकांत विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।