????जनजागरण समिति ने चलाया जागरूकता अभियान। ✍????पत्रकार अतुल कुमार यादव की रिपोर्ट--- ????कोरोना वायरस से बचाव का बताया उपाय। ????अजमेर यात्रा पर जाने वालो को रोका। विश्वनाथगंज प्रतापगढ़। जन जागरण समिति ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए क्षेत्र के कई गांवो में सम्पर्क कर लोगो को इस बीमारी की जानकारी दी तथा इससे बचाव का उपाय बताया। संस्था के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने लोगो को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने तथा खांशी , बुखार व जुखाम के मरीजों से दूरी बनाकर बात करने की सलाह देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगो को परीक्षण के लिए प्रेरित करें। जनसम्पर्क के दौरान संस्था के लोगो को जानकारी मिली की कोहला व शेखनपुर के लोग अजमेर यात्रा पर जाने वाले है। समिति के सदस्यों ने ऐसे लोगो से भेंट कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव की बात कहते हुए उन्हें अजमेर यात्रा स्थगित करने की सलाह दी। समझाने पर ग्रामीणों ने यात्रा स्थगित करने की बात कही । इस मौके पर समिति के प्रबंधक शिव शंकर सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री रोहित सिंह , राधेश्याम सिंह , पत्रकार अतुल कुमार यादव ,उग्रसेन सिंह, मथुरा प्रसाद मिश्र ,रामचंद्र मिश्र शास्त्री , हरी प्रसाद मिश्र, राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।