कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद-- ✍पत्रकार अतुल कुमार यादव की रिपोर्ट--- जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे लोग। भुपियामऊ प्रतापगढ़-- कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है वही प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है!भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीओं के साथ इकट्ठा होकर पूरी मुस्तैदी के साथ चौराहे से गुजरने वाले रास्ते को किया बंद और क्षेत्र में भी घूमकर कर रहे निगरानी! प्रतापगढ़ में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर,सड़कों पर सन्नाटा,कोरोना को हराने के लिए घरों में बंद है लोग। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का यहां व्यापक असर दिख रहा है !लोग कोरोना को हराने के लिए अपने-अपने घरों में बंद हैं सड़कों पर सन्नाटा है। चौक- चौराहे पर तैनात है पुलिस! जिला प्रशासन ने शनिवार को लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी।आज शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात हैं!लोगों में बढी़ कोरोना के प्रति जागरूकता गली-मोहल्ला हो या बाजार,हर कहीं लोगों के चर्चा का मुख्य विषय कोरोना बना हुआ है।कोरोना के डर ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर दिया है।लोग दिन में कई बार हाथ धो रहे हैं!परिवार के बुजुर्ग का अधिक ध्यान रखा जा रहा है।