जौनपुर : शहरों, महानगरों से गांव में आए लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित करें अधिवक्ता : रजनीश कुमार शुक्ला लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना को रोका जा सकता है सेनिटाइजर, साबुन, स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए करें जागरूक जौनपुर। देश के यजश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर शासन व प्रशासन से यह अपील है कि दूसरे शहरों, महानगरों से गांव में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन तक उपलब्ध कराएं। लोगों को अधिक से अधिक सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। लोग अपने घरों में रहे लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें। अपने हाथों को धुलने के लिए साबुन, सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा अपने घर- परिवार को स्वच्छ रखकर कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने का प्रयत्न करें। सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी तेज बुखार हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। शासन- प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। याद रखें, यदि हम अपने परिवार, समुदाय, समाज व राष्ट्र को स्वस्थ रखना चाहते है तो हमें उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन आवश्यक रूप से करना ही होगा, तभी इस वैष्वीक महामारी कोरोना से बचा जा सकता है।