*मुख्य चिकित्साधिकारी ने वनवासियों का दुख दर्द एच डी एफ सी बैक के साथ मिलकर बांटा।*शेरू दुबे---भदोही गोपीगंज।लाकडाऊन के तेरहवें दिन कोरोना के वैश्विक महामारी में संकट काल को झेल रहे प्रतिदिन पेड़ के पत्ते बेचकर जीवन यापन करने वाले वनवासियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है। जिनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह आज दिन सोमवार को सरई मिश्रानी ग्राम के वनवासी बस्ती के 50 घरों में भोजन सामाग्री को चौकी प्रभारी ज्ञानपुर अरविंद कुमार सिंह व एच डी एफ सी ज्ञानपुर ब्रांच के शाखा प्रबन्धक शैलेंद्र यादव उप शाखा प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ,संध्या ,उमेश ,विनय, अनूप, राकेश ,रवि गुप्ता ,अशोक पाठक आदि के साथ आज उस बस्ती में पहुंची जहां पर हर कोई नही पहुंच पा रहा है, 5 किलो चावल 5 किलो आटा 1 किलो दाल 5 किलो आलू 3 किलो प्याज 1 किलो नमक 100 ग्राम हल्दी का वितरण किया । आज बैंक के शाखा प्रबंधक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने उनके भूख की पिपासा को कम करने का प्रयास किया। और सभी को मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव के उपायों को बताया लाकडाऊन के पालन को कहा इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत देते हुए कहा कि जान है तो जहान है। खुद सुरक्षित रहो और अपने परिवार के साथ सभी को सुरक्षित रखो।