घरो मे मनाई गई हनुमान जयंती मंदिर में पुजारी ने किया श्रृंगार। शेरू दुबे---भदोही गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे हनुमान जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई | पवन पुत्र हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर पुजारी द्वारा आरती पूजन की गई | वैसे तो लाक डाउन के चलते पवन सुत हनुमान जी की जयंती घरों में मनाई ही मनाई गई लेकिन नियमित पूजन करने वाले मंदिर मे पुजारी द्वारा रंग विरंगे सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया | नगर के प्राचीन हनुमान गढी, बरगदा हनुमान मंदिर, इमिलिया महाबीर मंदिर जखाव, संकट मोचन मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पुजारी द्वारा आरती पूजन किया गया | बरगदा हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित अज्जू महराज ने बताया कि वर्षो पूर्व स्थापित मंदिर का लगभग चार दशक पूर्व विकास किया गया | मंदिर आस्था का केंद्र है भक्तो की मान्यता है की पवन पुत्र सब की मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं |