गरीब असहायों की मदद करने के लिए रक्तदान संस्थान वितरित कर रही राशन सामाग्री। ✍????पत्रकार अतुल कुमार यादव की रिपोर्ट----/ देश मे व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन में हर सम्भव मदद के लिए संस्थान रहेगा तैयार। रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय , सचिव कार्तिकेय पाठक, निर्भय प्रताप सिंह (क्राइम ब्यूरो विश्व विजेता टाइम्स) कोषाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी व मुख्य सहयोगी अनिल प्रजापति के द्वारा संयुक्त रूप से राशन सामग्री व शहर के प्रत्येक स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों हेतु प्रतिदिन की भाँति जलपान का वितरण सुचारु रूप से कराया गया।संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम लॉकडाउन समाप्त होने तक अनवरत चलाया जायेगा।संस्थाध्यक्ष ने बताया कि राशन वितरण का कार्यक्रम जरुरतमंदों के लिए संस्था पूरे जिले में करवा रही है।राशन वितरण का कार्य विगत 27 मार्च 2020 से अनवरत चल रहा है।मुख्य सहयोगियों में राहुल शुक्ला (सहायक अध्यापक- प्रा. वि. कुशीनगर), अनिल प्रजापति, एम.डी.पी.जी. कालेज प्रतापगढ के समस्त कर्मचारी डॉ विनोद शुक्ला (प्राचार्य) ,डॉ सोम प्रकाश पांडेय, डॉ पी के सिंह (अध्यक्ष राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज) डॉ स्वामी नाथ तिवारी (असि.प्रोफेसर अर्थशास्त्र),डॉ अमिता मिश्रा(विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान,डॉ कमला कान्त त्रिपाठी(विभागाध्यक्ष-दर्शन शास्त्र), डॉ डी के पान्डेय(विभागाध्यक्ष गणित) आदि रहे। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ के सभी जरुरतमंद फोन करके हमें सूचित करें,हम उनको राशन सामग्री उपलब्ध करवायेंगे।