ज्ञानपुर। कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन में जरूरतमंदो की सहायता के लिए नव निर्माण इंफ्रामूवर्स के निदेशक विष्णु मिश्र एवं ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। छह अप्रैल से गरीबों के घर तक लंच वितरण - राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में कोई भूखे पेट न सोए इसलिए समाज के हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। इसमें नव निर्माण के निदेशक विष्णु मिश्र लगातार गरीबों की सेवा में पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन में ज्ञानपुर एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव और तहसीलार देवेेंद्र यादव भी एक-एक बस्ती को चिन्हित कर राशन और भोजन पहुंचा रहे हैं। अब दूसरे चरण में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने पर मंगलवार को विष्णु मिश्र ने तहसील प्रशासन को 70 कुंतल राशन उपलब्ध कराया। जिसे जरूरतमंदो तक पहुंचाने का आग्रह किया। इसमें 20 कुंतल चावल, तीन कुंतल दाल, 15 कुंतल प्याज, 15 कुंतल आलू, आटा 20 कुंतल, 10 पेटी तेल और नमक शामिल रहा। ज्ञानपुर विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वह प्रशासन के साथ खड़े हैं। जरूरतमंदो तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजितराम यादव, श्रीनिवास चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।