मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया 1 माह का वेतन। रतन उपाध्याय----मोढ, भदोही मोढ ( भदोही) मुख्यमंत्री राहत कोरोना वायरस महामारी में गुलाब चंद्र पाल कीर्तिपुर ग्राम प्रधान द्वारा जमा किए गए रास 1 माह का वेतन कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए ग्राम प्रधान ने एक माह का मानदेय जमा किया जिससे सरकार को कोरोना जैसी महामारी का सामना कर सके विकासखंड सुरियावां न्याय पंचायत कोलवा पांडेपुर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कोरोना जैसी महामारी बीमारी पूरी दुनिया प्रसाद है जिसके वजह से मुख्यमंत्री बार-बार और प्रधानमंत्री किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोए मुख्यमंत्री कोविडा फंड ने जमा किया 3500 रुपया जमा किया गया मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 माह का वेतन जमा किया गया एडीओ पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री को के कोविडा जमा किया गया ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र पाल ने बताया भदोही कोरोना जैसी वायरस के चलते पूरे प्रदेश लाख डाउन हो चुके हैं या मौका देश के लोगों के सामने पहली बार आया है इसलिए इसके बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है सही जानकारी होने से आपको इससे निपटने में काफी मदद मिलेगा लाख डाउन होने पर मदद मिलेगा।