जागरूकता और राहत के मोर्चे को सफल बना रही विधायक लीना तिवारी मड़ियाहूँ, जौनपुर। सोमवार को अपना दल एस के विधायक डॉ. लीना तिवारी ने मड़ियाहू विधानसभा के रामपुर का सघन दौरा कर वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया। वही गरीबों, मजबूरों, असहायों को अपने आवास खैरुद्दीन गंज से 200 लोगों को बाँटा राशन, व खाने पीने भरा पैकेट इन पैकेटों मे आंटा, चावल,दाल, तेल, नमक ,चाय पत्ती, चीनी, बिस्किट, आदि। विधायक द्वारा सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र मे नोबल कोरोना वाईरस से बचाव के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी देखा कर रवाना किया गया था जो पूरे विधानसभा मे महीनों नागरिकों को बचाव के लिए जागरूक करती रही। दोपहर विधायक का काफिला जमालापुर होते हुए रामपुर पहुंचा और फिर कार आगे बढ़ती रही लाउडस्पीकर से लोगों की समस्या पूछती रही लोगों को कोरोना के प्रति सचेत किया। साथ ही कहा कि बाहर निकलने से बचें और अभी ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने घर पर ही रहे। विधायक ने कहा क्षेत्र के समस्याओं के लिये आपकी बहू, आपकी सेवक हमेशा तत्पर हैं। साथ ही कोरोना वायरस को लेकर दूसरे जगह पर भी जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रामपुर की जनता ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि विध्यालय हमारे क्षेत्र में आई और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर एक संदेश देने का काम किया। जान है तो जहान है और इसलिए सबसे पहले हमें जागरूक होना होगा और कोरोना से डटकर लड़ना होगा।