पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को बृहद रुप में देखा गया। कुशीनगर से भगवन्त यादव की रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर कोविड-19 वायरस एवं लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग को मददेनजर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये उद्बोधन को वृहद रूप से लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये देखा गया। जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया कि आज ग्राम पंचायतों को हाई-टेक बनाया जा रहा है जिसके तहत ब्राडबैण्ड कनेक्शन, कामन सर्विस सेन्टर व वीडियों कान्फ्रेसिंग की सुविधा ग्राम पंचायत स्तर तक उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों के ग्राम प्रधानों से सीधे वार्ता किये और उनके द्वारा अपने ग्राम पंचायत में किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के बारे में बताया गया जिस पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके साथ- साथ ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों को भी इस समय पूरे देश में लागू सम्पर्ण लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो के लिय आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर खड्डा विधान सभा के मा0 विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, जिला परियोजना समन्वयक नन्द कुमार मिश्र एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।