दिल्ली-यूपी पुलिस ने एक ट्वीट पर पहुंचाई दवा,अलीगढ़ इगलास निवासी का दिल्ली के जीबी पंत से हार्ट का चल रहा है इलाज अलीगढ़ : कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू हुए लाॅकडाउन के बीच दिल्ली और यूपी पुलिस ने एक नई मिशाल कायम की है। दिल के मरीज को दिल्ली से अलीगढ़ लाने के लिए दोनों प्रांतों की पुलिस ने आपसी तालमेल बनाकर हार्ट के मरीज को दवा घर जाकर देकर मानवता की मिशाल कायम की है। दवा पाकर मरीज बोला दिल्ली पुलिस-यूपी पुलिस का ये एहसान जिंदगी भर याद रखेंगे। यूपी 112 मुख्यालय मीडिया सेल मे तैनात आरक्षी बना मददगार अलीगढ़।बुधवार को जिले के एक गाँव नवलपुर मऊरानी थाना क्षेत्र इगलास निवासी दिनेश चंद शर्मा की पत्नी मालती शर्मा ने 112 पर फोन कर हार्ट की बीमारी से बीमार पति के लिए दवा की गुहार लगाई।इसके बाद 112 से मीडिया सेल के आरक्षी विपिन कुमार शुक्ला के पास मामला ट्रांसफर किया गया। विपिन के पास मामला आते ही,विपिन ने बिना समय गवाएं तुरंत महिला से बात की तो पता चला कि मरीज को दवा की सख्त जरूरत है।इसके बाद विपिन ने तुरंत अलीगढ़ कंट्रोल रूम से संपर्क कर दवा मरीज तक पहुंचाने की बात कही। जिस पर गुरूवार को पीआरवी ने मरीज तक दवा पहुंचा दी।मालती ने आरक्षी विपिन कुमार शुक्ला से दिल्ली में नंद के पास भी दवाई होने की बात कही तो उन्होने मालती से दिल्ली पुलिस को ट्वीट कर मदद करने के लिए कहा। ट्वीट पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने तुरंत की मदद ऐसे चली प्रक्रिया दिल्ली नार्थ ईस्ट के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने गाजियाबाद प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप से संपर्क करके गोकुलपुरी में तैनात पीआरवी को दवा लेने के लिए भेजने का आदेश दिया।गुरूवार को रात 9:30 पर दवा यूपी बॉर्डर पर आ गई दवा मिलने के बाद अमित कश्यप ने दिल्ली-यूपी बार्डर पर भौपुरा पर पीआरवी 2169 को दवा दी। साथ ही अलीगढ़ 112 प्रभारी सूरजन सिंह से संपर्क करके हाईवे पर तैनात पीआरवी को दवा लेने के लिए कहा।इसके बाद शुक्रवार को सुबह 9 बजे टीलामोड़ से अलीगढ़ के लिए भेजी गई। सुबह बार्डर से पीआरवी ने अलीगढ़ आ रहे गैस सिलेंडर के वाहन चालक को अलीगढ़ बाईपास तक दवा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। दोपहर 12:30 बजे दवा अलीगढ़ बाईपास पर पीआरवी 0742 को मिली। दवा मिलते ही पीआरवी 0742 ने अलीगढ़ से 20 किमी दूर गाँव नवलपुर मऊरानी थाना इगलास दोपहर 1 बजे दवा लेकर घर पहुंची और मरीज को दवा सौपी।दवा मिलने के बाद मरीज का चेहरा खुशी से खिल गया।