बिशेष सचिव वन पर्यावरण व नोडल अधिकारी गौरव वर्मा द्वारा खडडा क्षेत्रों का जांच भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर की रिपोर्ट। कुशीनगर : विशेष सचिव वन पर्यावरण व कुशीनगर जनपद के नोडल अधिकारी गौरव वर्मा ने सोमवार को खड्डा थाना क्षेत्र के गंडक नदी उस पार यूपी बिहार सीमा पर सालिकपुर चौकी के निकट बेरिकेडिंग की जांच की। इसके बाद बाहर से आने वाले लोगों के लिए श्रीगांधी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में शौचालय, स्नानघर, प्रकाश, पंखा, साफ सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण, कमरों में बेड की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। तहसीलदार डॉ एसके राय ने बताया कि अभी तक कुल 8 सौ 56 लोगों को इस केंद्र पर क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने परिसर में बने भोजनालय का निरीक्षण कर संतुष्टि जताया। इसके बाद सुभाषनगर के गेहूं क्रय केंद्र की जांच कर अभी तक किए गए खरीद के बारे में जानकारी ली तो विपणन अधिकारी पवन पांडेय ने बताया कि 20 किसानों का 681 क्विंटल गेहूं क्रय हुआ है। इस पर उन्होंने गेहूं क्रय में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम कोमल यादव, नायब तहसीलदार रवि यादव, सीओ शिवस्वरूप, प्रभारी निरीक्षक आरके यादव मौजूद रहे। ----------------------- नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का दिया निर्देश कुशीनगर : नोडल अधिकारी गौरव वर्मा से कुछ लोगों ने कस्बा में बंद पड़े एक दर्जन आरओ जलप्याऊ व हेड ओवर टैंक की समस्या को बताते हुए शिकायत किया कि नपं अध्यक्ष रुखसाना लारी कभी नहीं आती हैं। इसके बाद उन्होंने इओ खड्डा देवेश मिश्रा को नगर पंचायत के सभी कमरों व परिसर में वॉयस सपोर्टेड सीसी टीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। एसडीएम कोमल यादव से उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए एक माह का मोहलत मांगी। खड्डा के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते बाएं से नोडल अधिकारी गौरव वर्मा, तहसीलदार डॉ एसके राय, एसडीएम कोमल यादव, नायब तहसीलदार रवि यादव