*।। तुर्कहाँ ताल के किनारे मृत मिला हिरन।।* *।। शिकार किये जाने की आशंका ।।* कुशीनगर।। भगवन्त यादवसंबाददाता की रिपोर्ट कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखर भिण्डा के सिवान में ताल के किनारे एक मृत हिरन पड़ा मिला जिसको शिकारियों के द्वारा शिकार किये जाने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखर भिण्डा एवं ख़बराभार के समीप तमाम क्षेत्रफल में फैले तुर्कहाँ ताल के किनारे एक हिरन मृत अवस्था मे पाया गया जिसके शरीर पर घाव के निशान थे जिससे शिकार की आशंका जताई जारही है। बताते चलें कि काफी लम्बे चौड़े क्षेत्रफल में फैले उक्त ताल एवं उसके चारों तरफ फैली धूस एवं जंगल का रूप धारण किये पेड़ पौधे जो जंगल बन गए है ताल में पानी भरे होने के कारण प्रतिबन्धित पशु पक्षियों के लिये सरण गाह बने हुए है जिसको देखकर शिकारि भी शिकार करने से बाज नही आते हैऔर मौका देख कर इनका शिकार करते रहते है जबकि इस ताल एवं इस जंगल में पशु पक्षियों के बास करने एवं उसके शिकार किये जाने की जानकारी बन बिभाग के आलाधिकारियों को भी है और अनेकों बार इसको लेकर अखबारों में खबर भी छापी जाचूकी है गत 16 मार्च को इस मामले को लेकर ,, दैनिक आज,, अखबार में,,शिकारियों के लिए सेफ जोन बना ख़बराभार धूस,, नाम से एक खबर प्रकाशित हुई थी फिरभी बन बिभाग सोता रहा और शिकारियों ने हिरन का शिकार कर डाला सूचना पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने हिरन के शव को कब्जे में लेलिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई वहीं सूचना पर पहुंचे बन बिभाग के कर्मचारी भी छान बीन कर ग्रामीणों को कारवाई करने का आस्वासन दिया इस वावत जब बन क्षेत्राधिकारी हाटा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त हिरन का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें कुत्तों के झुण्ड के द्वारा उसपर हमला करने की बात सामने आई जिससे उसकी मृत्यु हो गई lकुशीनगर जनपद मे आये दिन हिरनों की मौत व कुत्तों के काटने से घायल होने का समाचार आम बात हो गयी है वन विभाग मौनहै