100 बेड का आइसोलेशन वार्ड हेतिमपुर मे बनाने की कार्ययोजना डीएम ने स्वास्थ्य टीम के साथ आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण कमरों की साफ-सफाई के साथ सेनेटाइज कराने का दिया निर्देश भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर: राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय हेतिमपुर में 16 कमरों में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनेगा। कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने पर किसी भी संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने यह एेहतियाती कदम उठाया है। गुरूवार को डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, एसपी विनोद कुमार मिश्र ने स्वास्थ्य टीम के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया और कमरों की साफ-सफाई के साथ उन्हें सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया। सीएमआे डा. एनपी गुप्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में 80 प्रतिशत एेसे हैं जो पाजिटिव तो हैं पर उनमें कोई लक्षण नहीं है। एेसे मरीजों को यहां आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था कराई जा रही है। हाटा सीएचसी प्रभारी डा. एलबी यादव, वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र, अमित श्रीवास्तव, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।