प्रतापगढ़/कुंडा। बहू से झगड़े के बाद दूसरे दिन महिला का शव दूसरे गांव में पेड़ से लटकता मिला। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ चौकी क्षेत्र के हिसामपुर गांव की रहने वाली फूलकली (52 वर्ष) पत्नी स्व. सरजू प्रसाद सरोज अपने पुत्र राम भवन के साथ रहती थी। सोमवार की शाम फूलकली और उसकी बहू मीरा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। घर से नाराज फूलकली शाम को ही घर छोड़ कर चल दी। बुधवार की सुबह फूलकली का शव संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हिसामपुर ग्राम सभा के बरिस्ठा गांव में बबूल के पेड़ से लटकता मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर शव की पहचान कराकर घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। मौके पर पहुँचे परिजन शव को जब उठाने को तैयार नही हुए तो एसएचओ तुषार त्यागी, एसआई शत्रुघ्न वर्मा और एक अन्य हमराही के साथ मृतका के एक परिजन ने शव को कंधा देकर शव को घटना स्थल से पैदल करीब दो किमी दूर लाकर वाहन में रखकर थाने लाए। जहां से लिखा-पढ़ी करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। इनसेट में कुंडा। जिस खाकी का ख्याल आते ही एक गाली देने वाले और घुड़क कर बात करने वाले पुलिस वाले की छवि जेहन में आती है। उसी खाकी ने जब परिजनों ने बदहवासी का बहाना बताकर शव को कंधा देने से मना कर दिया तो शव को कंधा देकर कड़ी धूप में करीब दो किमी दूर लाकर वाहन रखा। दरअसल मृतका फूलकली का शव जहाँ था। उस स्थान पर कोई वाहन रास्ता न होने के कारण पहुँच नही सकता था। प्रभारी निरीक्षक तुषार त्यागी जब फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचें तो वहां उनकी कोई मदद करने के लिए भी तैयार नही हुआ। हद तो तब हो गई जब मृतका के परिजन भी शव को कंधा देने में भी पीछे हट गए।तब इंस्पेक्टर तुषार त्यागी और उनके स्टाफ ने मृतका को कंधा देकर शव को किसी तरह जंगल से रास्ते तक लाकर उसको थाने लाए और शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस के इस कृत्य की क्षेत्रीय लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं।