लाकडाउन मे बेब योद्धा ही सराहनीय व मानवीय संवेदना का निर्वहन किया भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर विनोद कुमार/धर्मेन्द्र शर्मा जिला प्रबन्धक सी0एस0सी0 ई गवर्नेस सर्विसस इडिण्या लिमिटेड ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सरकार ने जो भी आर्थिक मदद जनता तक पहुँचाया उसमे सबसे आगे बेब योद्धा ही रहे जो उनके पास जाकर उनका नकद निकसी में मदद किया। तथा बुजुर्गों व असहाय लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती लेकिन वो बैंक जाने में असमर्थता जाहिर किया तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालको ने DIGIPAY के माध्यम से घर घर जा कर उनका पैसा निकाला । जब ग्रामीणों को उज्जवला स्किम के रसोई गैस की रिफील कराने हेतु धन आवंटन किया तब भी यही योद्धा सामने आये। जब घर की आवश्यकता अनुसार घर चलाने के लिए जरूरत की समान की आवश्यकता पड़ी तब csc ग्रामीण ई- स्टोर के माध्यम से सामान घर पहुचाया इन्ही डिजिटल योद्धाओं ने और जब लॉक डाउन के चलते लोगो को घर से निकलना मुश्किल था तब घर बैठे टेली मैडिसिन के माध्यम से उनका इलाज कराया, यही नही जब प्रवासी मजदूर रोड पर सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपनी यात्रा किया उस वक्त भी कॉमन सर्विस सेंट्रो के संचालको ने खाना , पानी मास्क अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाया इन्ही बेब संचालको ने सरकार द्वारा लांच किया गया कोरोना बीमारी से बचने के लिए आरोग्य सेतु जिसको पुरे देश सहित जनपद के नागरिकों के मोबाईल फोन में डाउनलोड करवाने में सबसे अग्रणीय रहे। तथा कोरोना से बचाव के उपाय करने में लोगों को जागरूक करने में सबसे अहम भूमिका निभाई सीएससी ने, पूरे देश में घर-घर जाकर लोगों को मास्क बांटे और लोगो को जागरूक भी किया। ’ उन्होने वर्तमान समय में देशव्यापी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनपद के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रोजी रोटी चलाने के लिए पूर्ण रूप से सभी कार्यों पर विराम लगा हुआ है जिसके चलते जनपद के सभी गाँवो में विभिन्न प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न है जिस के क्रम में कुशीनगर के बेब संचालको ने जरूरत मंदो को खाद्यान्न किट पहुँचाया जिससे देश की जनता कोरोना जैसी बीमारी से घर मे रह कर लॉक डाउन का पालन कर इसमे कॉमन सर्विस की टीम ने ध्यान दिया कि कोई भी भूखा ना रहे के क्रम में अनवरत चलाए जा रहे खाद्यान्न किट का वितरण किया जा रहा है, यही नही जब प्रवासी मजदूर रोड पर सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपनी यात्रा किया उस वक्त भी कॉमन सर्विस सेंट्रो के संचालको ने खाना , पानी अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाया। प्रदेश के कुशीनगर जिले में भरसर खास के असहाय गरीब तबके के लोगों में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया असहाय गरीब लोगों में भोजन आदि की समस्या से निजात दिलाने के लिये.मास्क किट वितरण के दौरान सभी लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए हम सभी को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताए गए और csc संचालको ने इस प्रकार के उपायों का पालन करके हम सब स्वयं के साथ अपने परिवार गांव क्षेत्र के साथ ही अपने प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन के समय कॉमन सर्विस के योद्धाओं ने जरूरत का सामना सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल को चरितार्थ करते हुए घर घर पहुँचा कर अपना फर्ज पूरा किया। उन्होने शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सेवा शुरू हो गई। गांवों के भी लोग घर बैठे किराना सामग्री समेत अन्य जरूरी वस्तुओं का ऑनलाइन आर्डर देकर घर पर मंगवा सकते हैं। घर पर ऑर्डर पहुंचने पर कैश ऑन डिलेवरी के तहत मूल्य का भुगतान करना होगा। इसके लिए ग्रामीणों को अपने मोबाइल पर सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर एप डाउनलोड करना होगा। एप पर आर्डर करने में असुविधा होने पर ग्रामीण कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी जरूरी सामानों का ऑर्डर कर सकते हैं। ई-कॉमर्स की दिशा में सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) को स्टोर बनाया गया है। केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत ई-कामर्स के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम डिलीवरी की सुविधा देने की पहल शुरू की है। तथा सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर एप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित जिला, तहसील व ब्लॉक का चयन कर अपने नजदीकी सीएससी को चिह्नित करना होगा। इस दौरान प्रदर्शित सूची में से सामानों को चिह्नित कर ऑर्डर किया जा सकता है जिसमें सभी लोगों ने सेवा देना प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही सभी केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी बचाव के लिए जारी आरोग्य सेतु एप का सर्वाधिक डाउनलोड कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत ने भी लॉकडाउन का तरीका अपनाया है. जिसके तहत प्रतीक भारतीय के फोन में आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड होना है इस क्रम में csc एवं सरकारी मिशिनरियों समेत अन्य NGO आदि ने भी इसे डाउनलोड करने में अपना योगदान दिया। किन्तु देश में सर्वाधिक डाउनलोड ब्ैब् के योद्धाओं द्वारा ही किया गया। जिसकी सराहना केंद्रीय कानून मन्त्री माननीय श्री रविशंकर प्रसाद जी ने अपने वक्तव्य में भी दिया है। तथा शिक्षा में भी सफलता पूर्वक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में अपनी अलग ही पहचान बनाई सीएससी ने’लॉक डाउन अवधि में जब सभी शिक्षण संस्थानों पर ताला लगा था उस समय ब्ैब् द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पिछले दो माह से अधिक घर बैठे बच्चों तथा कम्पटीशन की तयारी करने वाले नौजवानों की जरुरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स इन्ही कॉमन सर्विस सेंटरों पर उपलब्ध करा रही है।