जनपद के बेहतर उद्द्मियों को मिलेगा पुरस्कार। भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ व ‘‘प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत विगत 5 वर्षो की स्थापित एवं अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमी पुरस्कार योजना में जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों में से मण्डल स्तर पर चयनित प्रथम लाभार्थी को रू0 15000, द्वितीय को 12000 एवं तृतीय को रू0 10000 पुरस्कार सहित मण्डल स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा इन्हीं चयनित लाभार्थियों में से प्रदेश स्तर पर चयनित प्रथम लाभार्थी को 40000.00, द्वितीय को 30000.00 एवं तृतीय को 20000.00 के पुरस्कार सहित राज्य स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तपोषित अच्छे कार्यरत लाभार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कठकुईयां रोड पडरौना जनपद कुशीनगर से निर्धारित आवेदन फार्म लेकर दिनांक 18.06.2020 तक जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है।