उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रबंधन समिति के चुनाव में संतराज यादव सभापति और क़ेपी मलिक (विधायक) उपसभापति चुने गये। दोनों लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए। लगभग 17 साल बाद भाजपा ने सहकारी समिति पर कबिज हुई है। भगवन्त यादव संबाददाता। कुशीनगर से दूरभाष पर पत्रकार वार्ता। पूर्वांचल मे भाजपा के नितीयोका परचम फहराने मे बफादारी निभाते रहे संतराज यादव भाजपा के तरफ से पार्टी के इमानदार नेता संतराज यादव व केपी मलिक को उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव मे उप्र के सहकारी ग्राम विकास बैंक पर लगभग 17 साल बाद भाजपा समर्थक सभापति व उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए और मुलायम परिवार का वर्चस्व समाप्त हो गया। बुधवार को सभापति पद के लिए गोरखपुर के संतराज यादव और उपसभापति पद पर बागपत के कृष्णपाल मलिक ने नामांकन पत्र जमा किया। विपक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं आने के कारण संतराज और कृष्णपाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। नवनिर्वाचित सभापति संतराज यादव ने बैंक की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए संपर्क व संवाद अभियान चलाने की बात कही। बुधवार को निर्विरोध सभापति चुने गए संतराज ने नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में बैंक की साख बढ़ाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बैंक की महती भूमिका को सार्थक बनाया जाएगा। कृषि व कृषि पर आधारित इकाइयों की स्थापना में बैंक पूरा सहयोग करेगा।। तथा इन दोनो लोगो को निर्बिरोध निर्वाचित होने पर भाजपा पदाधिकारियों समेत प्रदेश की जनता ने स्वीकारा है कि इस पद पर किसान की समस्या व कृषि का उत्पादन व बैंक का सहयोग बढे़गा