जंघई।जंघई के समीप बभनियांव चेहला गाँव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित बौद्धिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी से विभिन्न प्रकार के बर्तनों को मूर्त रुप देता है ठीक उसी प्रकार शिक्षक ज्ञान देकर छात्र, छात्राओं के अंदर दुर्गुणों एवं अनभिज्ञता को दूर करके शिक्षा रुपी ज्ञान का दीपक जलाते हैं।गुरु का स्थान हमेशा उच्च होता है हमेशा सम्मान करना चाहिए गुरु हमारे लिए पूज्य हैं।शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात शिक्षार्थी प्रशासनिक उच्च पदों, व्यापार जगत, राजनीति आदि स्थानों पर काफी आगे एवं उंचाईयों पर जाते हैं।जिससे समाज, परिवार, प्रदेश, राष्ट्र में नाम उंचा होता है और शिक्षा से हमारा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है।इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, सूर्यप्रकाश शुक्ला, मनोज सिंह, आरपी सिंह, आशीष दुबे, आरके मौर्या, अनिरुद्ध सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।