जंघई।एमडी क्रिकेट क्लब असवां जंघई में फाइनल मैच सोमवार को खेला गया।जिसमे लाहौर राज और गोपालपुर का कड़ा मुकाबला हुआ मैच के शुरुवाती क्षण में लग रहा था कि लहौरा राज फाइनल की प्रबल दावेदार है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है कभी भी कुछ भी हो सकता है पहले टॉस जीतकर गोपालपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक पारी खेलते हुये 13 छक्के के साथ 10 ओवर में 143 रन का बड़ा लक्ष्य लहौरा राज के सामने रखा।जवाब में लहौरा राज ने शुरूवात के पहली ही बॉल पर महत्पूर्ण विकेट गवां दिया। जिससे पूरी टीम दबाव में आ गई और पारी के आखिर में 10 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 108 रन ही बना पाई।

समापनकर्ता डॉक्टर अनुरेश त्रिपाठी के हांथो विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार 11111 के रूपये और द्वितीय पुरस्कार 6666 रुपए दिया गया।पुरस्कार वितरण के समय गांव के सम्मानित लोग रत्नेश मिश्रा, विजय प्रजापति, रतन मिश्रा, कोमल राज यादव, निर्मल, दुर्गेश पांडेय, मोनू, नीरज, सूरज, अजय पांडेय, धीरज तिवारी, अभिषेक तिवारी, नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।