श्रीमती सुधा भरद्वाज को वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स अवार्ड मिला

---अंतरराष्ट्रीय सम्मान है वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स अवार्ड।

---इंदौर में भव्य सम्मान समारोह।

इंदौर। आध्यात्मिक व भौतिक जगत में उल्लेखनीय सराहनीय सामाजिक सेवा कार्य हेतु पीडब्ल्यूएस परिवार के देवालय-शिक्षालय महाअभियान की संरक्षिका तथा श्री कालका जी माँ धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती सुधा भरद्वाज को इंदौर में एक भव्य सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड बुक अवार्ड प्रदान किया गया है।

    जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सिटी क्लब (डीएलएफ गार्डन सिटी) में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंग्लैंड के चेयरमैन डॉ. दिवाकर शुक्ल द्वारा श्रीमती सुधा भरद्वाज को 01 मार्च 2021 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद शंकर ललवानी, एडीजीपी इंदौर आईपीएस वरुण कपूर, म.प्र. पुलिस आईजी इंदौर,  सन्तोष शुक्ल डायरेक्टर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व दिनेश भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

    बता दें कि यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सराहनीय योगदान हेतु दिया जाता है। श्रीमती सुधा भरद्वाज के संरक्षण में पीडब्ल्यूएस परिवार श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में एक ऐसे  केंद्रीय आदर्श कैम्प के रूप में देवालय-शिक्षालय की स्थापना हेतु आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को भूमिपूजन-शिलान्यास करने जा रहा है जहां से आम जनमानस के लिए एक समान उत्तम शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों को समुचित सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़, छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती नविता शर्मा, अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय सहित पूरे पीडब्ल्यूएस परिवार एवं श्री कालका जी माँ धर्मार्थ ट्रस्ट के साथियों ने श्रीमती सुधा भरद्वाज जी को हार्दिक बधाई दी है।