जंघई।पतैंया गाँव निवासी राकेश कुमार अपने परिवार का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पतैंया की बीएलओ कंचन पांडेय का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नाम बढ़वा लिया। जब इसकी जानकारी कंचन पांडेय को हुई तो उन्होंने एसडीएम हंडिया के शिकायत पत्र देकर जांच कराने का आग्रह किया। एसडीएम ने अपने माध्यम से एक जांच अधिकारी को पतैंया गाँव भेजकर जांच करवाया तो मामला सही निकला।राकेश ने फर्जी हस्ताक्षर की बात कबूला जिस पर जांच अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए राकेश पर कानूनी कार्रवाई करने बात कही है तथा यह भी कहा कि नाम बढ़वाने के लिए बीएलओ से कहना चाहिए था और फर्जी हस्ताक्षर नहीं बनाना चाहिए था।