एडीएम गंगा प्रसाद गुप्ता, 

एसडीएम हंडिया प्रेमचंद्र मौर्या, सीओ हंडिया संतोष कुमार सिंह ने संभाला मेले में कानून व्यवस्था


प्रतापपुर।सर्वधर्म समन्वय समिति द्वारा संचालित प्राचीन श्री हरिहर धाम कुंदौरा धाम मे महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को भोर से ही भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पुण्य लाभ की प्राप्ति की।  जिसमें सभी शिव भक्तों ने दुध, दही, रोरी, अक्षत, फल फूल, मिष्ठान, भांग, धतूरा चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर एडीएम प्रयागराज गंगा प्रसाद गुप्ता, एसडीएम हंडिया प्रेमचंद्र मौर्या, सीओ हंडिया संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सरायममरेज भरत कुमार, उपनिरीक्षक परलोक चौधरी, उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव कानून व्यवस्था हेतु दल बल एवं दर्जनों महिला पुरुष सिपाही होमगार्ड के साथ डटे रहे।समिति के अध्यक्ष जवाहर लाल गौड़ ने बताया कि पुण्यकाल मे शिव की आराधना अत्यंत सुखदाई होता है देवो के देव महादेव तो अवघढ़दानी है क्षण मात्र मे जल चढ़ाने से प्रशन्न हो जाते है शिव की आराधना सभी को करना चाहिए।महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में भोर से ही बेल पत्र,दूध, दही, अक्षत, मधु, रोरी, रक्षा,मिठाई के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ना शुरू हो गया और यह क्रम दिनभर चलता रहा।कुंदौरा धाम में विशाल मेले का आयोजन हुआ एवं मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रस्तीपुर, चंद्रमौलेश्वर धाम चनेथू, महिलेश्वर नाथ धाम अनुवां, दुर्गा आदिशक्ति पीठ महरछा आदि गावों के मंदिरों में भक्तों ने जल चढ़ाया एवं पूजन अर्चन किया।इस अवसर पर अवधेश चंद्र त्रिपाठी, शशिभूषण त्रिपाठी, चंदन त्रिपाठी, शिवांश त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ पांडेय, विजय बहादुर यादव, सतेंद्र पांडेय, कपिलदेव तिवारी, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, कलंदर पांडेय, राकेश यादव प्रधान, शेषधर तिवारी, धीरेंद्र पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, श्यामकृष्ण पांडेय, आलोक सिंह प्रधान, गौरव राजपूत, रमन गौड़, विकास इलाहाबादी, रामेश्वर तिवारी, शिवकुमार तिवारी तेजस्वी, संजय दुबे, विकास शुक्ला, विकास सिंह, बाबा समाजसेवी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।