जरूरतमंद महिलाओं व समाजसेवा को समर्पित ब्यूटीशियन सोनिया जैन

---हजारों महिलाओं के जीवन में खुशियों के सोने सा रंग भरने का नाम सोनिया।

जयपुर। आजकल के भौतिकतावादी व चकाचौंध की दुनिया से अलग सेवा भाव से समाजहित व नारी कल्याणहित में समर्पित ब्यूटीशियन सोनिया जैन के जीवन का लक्ष्य है कि वह हर जरूरतमंद महिला के जीवन को खुशियों से भर सकें।

     जानकारी के अनुसार जयपुर शहर में ग्लोरियस ब्यूटी पार्लर की संचालिका सोनिया जैन का पूरा जीवन ही समाजसेवा व नारी समाज के हित को समर्पित है। हरि ॐ जन सेवा समिति द्वारा आयोजित आदर्श विवाह सम्मेलन में कल जांगिड़ धर्मशाला में विवाह बंधन में बंधे वधू का मनमोहक श्रृंगार करने व उसे ज्वैलरी की व्यवस्था के साथ पूरे कार्यक्रम में सेवा भाव से लगी सोनिया जैन ने पीडब्ल्यूएस परिवार के समाजसेवियों से वार्ता में बताया गया कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य हर जरूरतमंद की सेवा करना है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़ ने सोनिया जैन के समाजहित के प्रति समर्पण की सराहना करने हेतु देश की नारी शक्ति का आह्वान किया कि वे भी सोनिया जैन की तरह समाजहित में सामने आएं।