मड़ियाहूँ- -राजकीय बालिका विद्यालय रानीपुर की छात्राओं ने नोडल अधिकारी डॉ रश्मि सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूँ कोतवाली  पहुंची जहां पर पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत छात्रों को प्रशिक्षित किया गया ।


  नोडल अधिकारी डॉ रश्मि सिंह राजकीय बालिका विद्यालय रानीपुर की 17 छात्राओं  को लेकर मड़ियाहूँ कोतवाली में पहुंची जहां प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम,  सब इंस्पेक्टर घनश्याम शुक्ला, सब इंस्पेक्टर दीप्ति सिंह, ने छात्राओं को पुलिस के कार्य प्रणाली के बारे में बारी-बारी से प्रशिक्षित किया और बताया कार्यपालिका, विधायिका,  न्यायपालिका, में क्या फर्क है और एफ आई आर व एफ आर कैसे किया जाता है, और महिला सुरक्षा अधिकार व महिला हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी, महिला सब इंस्पेक्टर दीप्ति सिंह ने छात्राओं को थाने के सभी कार्यालय, बंदी गृह व अपराध रजिस्टर की भी जानकारी दिया । इस अवसर पर बालिका विद्यालय की सब नोडल अधिकारी रंजीता जयसवाल, अध्यापिका सरिता मौर्या, प्रभा पांडेय, पूजा सिंह साथ में रहीं।