रामपुर(जौनपुर)।नॅशनल एंटी करपशन एन्ड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रभारी द्वारा प्रदेश के कई जनपदों के जाबाज पुलिसकर्मियों को कमिटी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ कमिटी के पदाधिकारियों को कोरोना कॉल के दौरान निरंतर कार्य करने वाले को भी बधाई पत्र व बुकलेट देकर सम्मानित किया गया व ऊर्जा बढ़ाया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश मंडल जिला कैम्प कार्यलय बौरीया रामपुर जौनपुर में दौरा पर आए प्रदेश प्रभारी पंकज जायसवाल ने कहाँ हमारी टीम हमारे साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को बधाई पत्र व बुकलेट देकर सम्मनित किया जा रहा है।और साथ ही अपने टीम के सक्रिय पदाधिकारीयो व सदस्यों को भी बधाई पत्र व बुकलेट देकर  ऊर्जावान बनाया गया।प्रदेश प्रभारी श्री जायसवाल ने कहा यह  समिति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा हमारा मुख्य उद्देश्य है कि दबे, कुचले, पीड़ित लोग हमारी नेशनल एंटी करप्शन एन्ड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया के लोगो से मिलकर अपनी समस्याओं को बताए हमारी पूरी टीम प्रदेश के सभी जनपदों में कार्य कर रही है।हमारे समिति का केवल एक ही लक्ष्य है।भ्रष्टाचार मुक्त भारत हो इस मौके पर मिठाईलाल दुबे(प्रदेश उपाध्यक्ष),कमलेश गुप्ता(मंडल अध्यक्ष वाराणसी),डॉ ओम मौर्य(प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य संरक्षण लखनऊ उ0प्र0),अशोक सरोज,धर्मेन्द्र कुमार,चंचल कुमार,रामधनी विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।