रामपुर(जौनपुर) : नेशनल एंटी करप्शन एन्ड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया की बैठक स्थानीय कार्यालय रामपुर में हुई। संस्था के (मंडल अध्यक्ष वाराणसी स्टेट कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार गुप्ता ने नेशनल एंटी करप्शन कमिटी टीम का विस्तार करते हुए।मंडल अध्यक्ष ने नव नियुक्त पदाधिकारी नीलम देवी व आकाश जायसवाल को नियुक्ति पत्र सौंपकर पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आकाश जायसवाल ने कहा कि वह पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम के लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी पंकज जायसवाल ने कहाँ कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा शक्ति खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल एंटी करप्शन एन्ड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में करप्शन के खिलाफ जागरूकता लाने का अहम कार्य किया जा रहा है इसी माध्यम से भारत सरकार के प्रकल्प भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है।पंकज जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की स्कूलों कालेजों में सेमिनार आयोजित कर करप्शन के खिलाफ युवाओं व विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश गुप्ता(मंडल अध्यक्ष स्टेट कोऑर्डिनेटर वाराणसी),संजय कुमार वैश्य,नीलम देवी,दिनेश कुमार मौर्य,राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,मोहम्मद हाशिम,मोहम्मद आजाद,राकेश कुमार जायसवाल,आकाश जायसवाल,नंदलाल जायसवाल,शेखावत अली,डॉ ओम मौर्या मौजूद रहे।