अप्रैल फूल के बजाय अप्रैल कूल मनाएं      ---पीडब्ल्यूएस प्रमुख।


---गर्मी से बचाव हेतु जल की व्यवस्था।

---कोरोनामुक्त परिवेश हेतु जन-जागरण।


प्रयागराज। लकीर के फकीर वाले राह पर चलने के बजाय कुछ नया करके समाजहित, जनहित व राष्ट्रहित में योगदान करना अधिक श्रेयस्कर होता है।

   जानकारी के अनुसार मीडिया से उपरोक्त बातें करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि लोगों को बिना सोचे-समझे अप्रैल फूल जैसे मूर्खतापूर्ण सेलिब्रेशन के बजाय कुछ नया व समाजहित, जनहित, राष्ट्रहित में योगदान देने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बढ़ रही गर्मी के बीच अप्रैल कूल मनाते हुए हम सब पशु-पक्षियों व राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करें तथा कोरोनामुक्त विश्व हेतु जन-जागरण करें व मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का उपयोग करें।

   बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज से पीडब्ल्यूएस परिवार के दायित्वधारी व सदस्य अपने क्षेत्र में जगह-जगह परिण्डे व शीतल जल की व्यवस्था करके पशु-पक्षियों एवं राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था कर रहे हैं तथा कोरोनामुक्त परिवेश हेतु स्वयं मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का उपयोग करते हुए आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जन-जागरण अभियान भी चला रहे हैं।