दिव्या-निधि सगी बहनों ने लगातार 12वें साल भी टॉपर बनकर किया नाम रोशन

---10वीं बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल टॉपर रही थीं सगी बहनें।

--दिव्या जज जबकि निधि डाक्टर  बनना चाहती हैं।

प्रयागराज। होनहार विरवान के होत चीकने पात की कहावत चरितार्थ करती हुई दिव्या तथा निधि दो सगी बहनों ने लगातार 12वें साल भी अपना, माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट की बड़ी बेटी दिव्या पाण्डेय (16 वर्ष) तथा निधि पाण्डेय (15 वर्ष) दोनों सगी बहनें एस.डी.एस. कान्वेंट स्कूल नैनी, प्रयागराज के कक्षा 11 के विज्ञान संकाय में क्रमशः मैथ्स व बायो ग्रुप की विद्यार्थी हैं व कल घोषित वार्षिक परीक्षाफल में अपने विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा भरद्वाज ने दिव्या व निधि को प्रमाण पत्र, शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया है।

   बता दें कि दिव्या तथा निधि दोनों सगी बहनें है तथा विगत 12 वर्षों से अनवरत नर्सरी से 11वीं तक लगातार अपने कक्षा में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करती रही हैं जबकि 2020 के 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी दोनों बहनों ने विद्यालय में टॉप किया था। विशेष बात यह है कि दोनों ने अभी तक बिना ट्यूशन केवल होम स्टडी से यह सफलता प्राप्त की है। आज मीडिया से बातचीत में दिव्या पाण्डेय ने जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने जबकि निधि पाण्डेय ने डॉक्टर बनकर ग्रामीण अंचल के लोगों को सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन हेतु कार्य करना ही अपना लक्ष्य बताया है। उधर पीडब्ल्यूएस परिवार सहित तमाम सामाजिक संगठनों, सम्बन्धियों व समाजसेवियों ने दिव्या पाण्डेय तथा निधि पाण्डेय के साथ उनके माता श्रीमती मनीषा पाण्डेय व पिता आर के पाण्डेय एडवोकेट को भी हार्दिक बधाई एवं सफलतम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।