मानवता की रक्षार्थ राजनीति के बजाय सेवार्थ करें योगदान ---पीडब्ल्यूएस प्रमुख।


---कोरोनामुक्त समाज व राष्ट्र निर्माण अनिवार्य प्राथमिकता।


प्रयागराज। विश्वव्यापी कोरोना महामारी से मानवता की रक्षा करके कोरोनामुक्त समाज व राष्ट्र निर्माण ही वर्तमान की अनिवार्य प्राथमिकता है।

    जानकारी के अनुसार आज मीडिया से वार्ता में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व सिस्टम में बैठे सभी लोगों को आम जनमानस का साथ देते हुए अभी केवल कोरोनामुक्त समाज व राष्ट्र निर्माण पर ही ध्यान देना चाहिए। देश के कुछ हिस्सों में बिना मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस के लाखों की भीड़ के साथ चुनावी रैली व रोड शो को निंदनीय व शर्मनाक करार देते हुए आर के पाण्डेय ने आम जनमानस का साथ देते हुए वीआईपी कल्चर के नेताओं व मंत्रियों को आगाह किया कि वे भी कोरोना गाइड लाइंस का अनुपालन व मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का उपयोग करें।

   बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार की मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय, अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, अयोध्या से श्रीमती उमा पाण्डेय, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह, वार्ड अध्यक्षा ललिता सिंह, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा, सन्त राजेन्द्र सदानन्द महाराज, अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषविद आचार्य राजानन्द शास्त्री, जोधपुर से नरेंद्र सिंह राठौड़ व आशा कंवर, नई दिल्ली से शुभम मिश्र, हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झा, देवालय-शिक्षालय महाअभियान की संरक्षिका श्रीमती सुधा भरद्वाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती नविता शर्मा व मुम्बई से अमित दूबे आदि सभी दायित्वधारी व स्वयंसेवक सदस्य आजकल लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का उपयोग करते हुए कोविड-19 सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु जन-जागरण कर रहे हैं व जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के साथ ही अप्रैल कूल के अंतर्गत भीषण गर्मी से बचाव हेतु पक्षियों के दाने व शीतल जल हेतु परिंडे लगवाने का अभियान चला रहे हैं।