जंघई।वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने 10 मई तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में लागडाऊन लगाया है।जंघई बाजार में गुरुवार दोपहर में चौकी प्रभारी जंघई अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव तथा चौकी के स्टाफ ने बाजार में औचक निरीक्षण किया ताकि इस महामारी मे लोगों को बचाया जा सकें सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें।औचक निरीक्षण में बाजार के अंदर सड़कों पर खरीदारी करने आये लोग घुमते नजर आये तथा कुछ दुकानों का शटर आधा खुला मिला जिसमें अंदर ग्राहक खरीददारी कर रहे थे। चौकी इंचार्ज जंघई के दिशा निर्देश पर हेड कांस्टेबल सीएल गुप्ता ने दुकानदारों का चालान काटा एवं हिदायत दिया अगर दुकान खुली नजर आयी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान बाइक सवारों एवं पैदल टहल रहे लोगों का मास्क भी चेक किया गया तथा लोगों को अतिशीघ्र बाजार से घर जाने कि हिदायत दिया गया इस दौरान बाजार में अफरातफरी दिखाई पड़ा।