पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आखिरकार अब अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने जनवरी माह में जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही थी,तब अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं। जब हमारी सरकार आएगी तो वह सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाएंगे।  हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर 'भारत सरकार' के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।  तब से लेकर आज तक उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। मगर कल पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लेने के बाद उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लेने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि  हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगाएंगे एवं टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी टीका लगवाने की अपील करते हैं।" अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग तंज कस रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव के टीका लगवाने की घोषणा के बाद कुछ लोग और भी वैक्सीन के प्रति जागरूक होंगे और वैक्सीनेशन के काम में तेजी आएगी।