*साईंधाम रामकोला मे बनेगा भब्य शिरडी साईं धाम  मंदिर* 

   *साईं दास इन्जिनियर राकेश जी महाराज बिशाखापट्नम*


*कोरोना काल समापन विश्व कल्याण हेतु साईं बाबा से अरदास प्रार्थना सभा सम्पन्न*

 

*शाकाहारी सत्यबचन और जीवो पर दया करना साईंबाबा के संदेशको जनजन तक पहुचाना जीवन का लक्ष्य* *साईंदास घनश्याम बाबा*



  *शिरडी मुम्ब ई ।राजस्थान। विशाखापत्नम से आये साईभक्तो का रामकोला मे हुआ सम्मान व स्वागत*


*कोरोना काल मे साईंबाबा की ऊदी रोग निवारण सिद्ध हुई*

 *साईंदास अरबिन्द जी महराज*



*सबका मालिक एक है साईं भजन व आरती से ही जीवन मे सुख शान्ति*  *सुखलाल जी महराज ऊर्फ साई बाबा*


*साईं भक्तो का समागम भूमि बनेगा रामकोला साई धाम मंदिर*  *मनोज पारिक*


 *देश विदेश से आये साईभक्तो का सम्मेलन साईकथा आरती  व भण्डारा अनवरत चलेगा*

*तथागत भगवान गौतम बुद्ध की परिनिर्वाणधर्मस्थलीहै रामकोलासाई धाम*

 *ईन्जिनियर राकेश जी महाराज*


*साईंबाबा करते है भक्तो के जीवन मे चमत्कार* *पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह*



*भगवन्त यादव*

उत्तर प्रदेश के

कुशीनगर अन्तरार्ष्ट्रीय दार्शनिक  तथागत भगवान गौतम बुद्ध की धरती से 20किमी दूर रामकोला  नगर मे विश्वदर्शन मंदिर धर्मशमला माताका का मंदिर  प्राचीन समय से स्थापित है 

तथा 

*अब रामकोला मे बनेगा  शिरडी साईंबाबा का भब्य मंदिर*

रबिवार को साईंसंध्या कार्यक्रमके अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान   साईंदास घनश्यामबाबा ने बतायाकि। कोरोना काल को समापन हेतु शिरडी साईबाबा के भक्तो ने साईबाबा  से अरदास हेतु आरती    प्रार्थना  किया  तथा दर्शन व कथा प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है  जिसको सफल बनाने हेतु शिरडी मुम्ब ई से साई चरित्रकथा वाचक विद्वान अरबिन्द जी महाराज व साईभक्त सुखलाल जी महराज उर्फ साईबाबा पालकी निवारा तथा राजस्थान चेरू साईंमंदिर के संस्थापक साईभक्त मनोज पारिक जी महराज    विशाखापट्नम से साईभक्त ईन्जिनियर राकेश जी महाराज           आदि का 

रामकोला  आगमन पर  साई भक्तो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा साईंसंध्या  आरती भजन व भण्डारा भी  हुआ आगे   घनश्याय बाबा ने बतायाकि रामकोला मे

 दार्शनिक रूप मे  भब्य तरीके से  साईंधाम मंदिर  का निर्माण अपने निजी भूमि मे  कराऊंगा जिसमे अनवरत साईभक्तो हेतु  भण्डारा व  प्रसादालय भवन तथा विश्रामालय भवन द्वारिका माई व  धूनी  का  निर्माण कराऊंगा   बताते चले कि  2015 से साईं बाबा का दर्शन करा ने हेतु रामकोला से शिरडी मुम्ब ई  तक  साईभक्तो का परिवार सैकड़ो की संख्या मे लेकर अपने निजी खर्चे से दर्शन के लिये ले जाते रहे है बिगत बर्षो मे 400 साईभक्त  ट्रेन से ले गये थे  जो कोरोना काल मे बन्द है तथा प्रत्येक गूरुवार को रामकोला साई मंदिर पर साईभक्तो को कथाभजन   आरती प्रसाद के रूप मे भण्डारा भी बाबाके कृपा से  होता है भक्तो का मानना है कि जो भी प्रसाद व ऊदी ग्रहण करता है तथा श्रद्धा विश्वास रखता है उसे कोई बीमारी नही होती है तथा मांगी हुई मुरादे भी पूरी बाबा करते है ऐसे आस्था और  विश्वास  बढ़ता जाताहै और भक्तोका  कारंवा बढ़ता जाता है  यह भी बताये कि मंदिर मे किसी भी प्रकार का चढ़ावा नही चढ़ता है सिर्फ खूशूबूदार  सुन्दर रंगबिरंगे फूलो के माला व अच्छी मिठाई  धूपअगरबत्ती  से ही पूजा होता है


*कोरोना काल व अतीत से  साईबाबा की ऊदी भक्तो के रोगनिवारण हेतु सिद्ध साबित हुई है*

इस दौराना शिरडी साईबाबा मुम्ब ई से आये साईकथा वाचक अरविन्द जी महाराज ने मंत्रोचारण करते हुये कहा कि *अनंन्ति कोटि ब्रम्हाण्डनायक राजाधिराज योगीराज परमब्रम्ह श्री सचिदान्नद सदगूरू साईंनाथ महाराज की जयहो*

सतयुग त्रेता द्वापर के बाद कलयुग मे भगवान के रुपमे शिरडी के साईंबाबा का अवतार हुआ है जिन्होने कहा है कि *सबका मालिक एक है*


*श्रद्धा और सबूरी*   *

   

*बाबाके चमत्कार भरे जीवनीका  इतिहास व कहानी से पुस्तकालय भी शिरडी मे स्थापितहै*


*थोड़ा सा ध्यान लगाओ साईं दौड़े चले आये* 

जैसे बिचारो व भावो को अपने प्रवचन मे ब्यक्त किया उन्होने बताया कि साई व हमारे जीवन का यही  मूल मंत्र है  तथा उन्होने बताया कि कोरोनाकाल मे *साईं बाबा की  ऊदी* भक्तो को नया जीवन दी है भक्तो को दवा के रुप मे दूआ के रुप मे और  आत्मविश्वास चिन्तन मनन व खुशहाल रहने हेतु ऊदी अचूक  काम करती है जो धूनी से ही बनती है


*सबका मालिक एक है*


*शिरडी से सुखलालजी महाराज उर्फ साईंबाबा ने बताया कि सबका मालिक एक है*



*साईंभक्तो का समागम केन्द्र होगा रामकोला साईधाम*

राजस्थान चेरू साईमंदिर के संस्थापक साईभक्त मनोज पारिक जी ने कहा कि साईभक्तो का समागम केन्द्र बनेगा रामकोला साईधाम मंदिर क्यो कि उत्तर प्रदेश केअन्तर्गत कुशीनगर जिला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दार्शनिक पर्यटन केन्द्रहै 



*देश विदेश से आये साईभक्तो का  धर्मस्थली बनेगा शिरडी साईंधाम रामकोला* ईन्जिनियर राकेश जी महाराजबिशाखापट्नम से आये 

     इन्होने  कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश का अहमद नगर जिले के अन्तर्गत  शिरडीमे शिरडी साईंबाबा का जन्म स्थली व निवास स्थली व समाधि मंदिर बाबा का विद्य मान है  पूरे दुनिया मे भक्तो के श्रद्धा विश्वास  से मानने वालो ने बाबा के पूजा हेतु मंदिर निर्माण कराते है जिसके क्रम मे रामकोला शिरडी साईधाम मंदिर भब्य रुप मे बनाने का लक्ष्य हैमंदिर बनने के बाद  यहां पर देश विदेश से दर्शन हेतु भक्त आयेगे  इस दौरान  राकेश जी महाराज को रामकोला मे भक्तो के द्वारा स्वागत सम्मान भब्य रूप मे  कियागया  इसके बाद मंदिर मे महाराज जी द्वारा पूजा पाठ व 108 बार साईबाबा के मंत्रोचारण जाप से प्रार्थना किया गया 

 *तमेव माता च पिता तमेव तमेव बन्धुस च  सखा तमेव तमेव विद्दाधन तमेव तमेव  सर्बम मम देव देव*

   

  व *ऊं साईं  नाथाय नमः*  


*गूरूरब्रम्हा गूरूरविष्णू गूरूदेवोमहेश्वरः गूरूसाक्षात पारमब्रम्हः तसमैयश्री गूरूवेनमः*

का जाप साईंचरित्र का पाठ उच्चारण व किर्तन भजन आरती किया गया जो  कोरोना की समाप्ति व जीवन मे सुखशान्ति हेतु भक्तो के समक्ष पूजा व भण्डारा कराये   तथा उन्होने कहा कि हमे श्रद्धा भाव साईपरिवार के तरफ से मिला है जो आजीवन ऋणी रहूंगा रामकोला मे देश विदेश से साई भक्त आते रहेगे यही शिरडी साईबाबा का धर्मस्थली केन्द्र बनेगा यह मेरा और घनश्याम बाबा का  संकल्पहै हम अनवरत यहां आते रहेगे  


*पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि साईबाबा भक्तो के जीवन मे  चमत्कार करते है*

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने इस अवसर सभका अभिवादन और स्वागत किये तथाकहा कि

  श्रद्धा विश्वास से ही साईबाबा  रक्षा करते है  जो मेरे साथ हुआ  है हम बाबा की भक्ति कभी नही भूलेगे  मेरे जीवन मे चमत्कार हुआ है


*सांस्कृतिक  समीती*


सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु भजन गायक  वाद्ययंत्र की टीम के लोग भी साईंसेवा मे तल्लीन रहतेहै जो भजनो के माध्यम से साईलीला का चित्रण व गुणगान करते है

इस अवसर पर साईंभक्त संजय श्रीवास्तव मंजू जायसवाल नेहा जायसवाल  गिरधारी केडिया मोनू मद्धेशिया प्रमोद मिश्रा राजा बीएच यादव  मद्धेशिया घनश्याम मद्धेशिया अंश जायसवाल विकास जायसवाल विवेक जायसवाल