विद्युत उपकेंद्र बरेस्ता कला से संबंधित प्रतापपुर तिराहे पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चार दिनों से जला है जिसके कारण  श्रीरामपुर गाँव सहित बाजार की सैकड़ो दुकानों की बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोगो का जीना मुहाल हो गया है।साथ ही दो प्राइवेट नलकूपों का संचालन बंद होने से धान की रोपाई बाधित है।इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गयी बावजूद जिसके अब तक ट्रांसफार्मर बदला नही जा सका है।जिसके कारण खेती का कार्य पिछड़ रहा है साथ ही ग्रामीण और व्यपारियो का भी विद्युत विभाग के प्रति बढ़ रहा है।क्षेत्र के दिनेश चंद्र पांडेय,सूर्या यादव,पंकज पांडेय,सत्यकान्त शुक्ला,धीरज शुक्ला,रमेश कुमार पाल,रामचंद्र गुप्ता,लाल चंद्र पाल,गयादीन यादव,अशोक पाल,केपी सिंह,अशोक पाल,केपी,सिंह,कुंजल पाल ग्राम प्रधान,भानू सिंह यादव ने बताया की बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उदासीनता के चलते लोगो को काफी परेशानी हो रही है।उपभोक्ताओं ने विद्युत अवर अभियंता से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है।