25 साल से विवादित सड़क पर बातचीत करके मड़वा प्रधान ने कराया सड़क का निर्माण


प्रतापपुर।मड़वा ग्राम सभा में लगभग 25 सालों से आवागमन हेतु सड़क निर्माण के लिए विवाद चल रहा था गांव की माताएं बहनें यहीं पर स्थित माता चौरा के स्थान पर पूजा करने आती थी।लेकिन इतना कीचड़ हुआ करता था कि वह ठीक ढंग से पूजा स्थल पर नहीं पहुंच पा रही थी गांव वालों के सामूहिक सहयोग से

पूर्व प्रधानाचार्य शिव इंटरमीडिएट कॉलेज कटहरा नागेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में सड़क का निर्माण संपन्न हुआ। प्रधान ने कहा कि इस खड़ंजा का निर्माण गुरु पूर्णिमा के दिन हमारे संरक्षक को यह खड़ंजा मार्ग समर्पित है इसके निर्माण में प्रमुख रूप से बिंदेश्वरी सिंह, राजेश सिंह, विभोर सिंह के सहयोग के साथ हमारी टीम के सभी नवयुवक नेता सगीर भाई, रजत सिंह, पंकज चाचा, चंद्र कुमार सिंह, राम बहादुर सिंह, राकेश सिंह, जगदीश सिंह, अशोक सिंह, पंडित शीतला प्रसाद शुक्ला, रविंद्र शुक्ला, रामकृपाल केसरवानी, ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य संजय शुक्ला, नागेंद्र, शीतला प्रसाद केसरवानी, भैया राम यादव, राम मूर्ति मास्टर साहब, करामत चाचा, इस्लाम चाचा, मठल्लू भाई, मंदसौर भाई, करामत चाचा, नईम भाई, कयूम भाई, शमीम अंसारी, उमा शंकर पाल, नवीन पाल, अखिलेश पाल बीडीसी प्रतिनिधि, अशोक मौर्य, लालमणि यादव, संजय यादव, संतोष पटवा, शिवा, महेंद्र भारतीय, संतोष यादव, हिंछलाल यादव, अनुज यादव, मीत भारतीय, सतेंद्र भारतीय, राम कुमार हरिजन, संजय केसरवानी, सुभाष चंद्र यादव, लाल बहादुर भारतीय, शास्त्री जी, भाई लाल यादव, रोशन लाल यादव, सुरेश मिश्रा, मुकेश यादव, मुलायम, सुखराज, मुनिराज राज, दीनानाथ,डॉक्टर फूलचंद यादव, बद्री प्रसाद यादव, आदित्य पाल, कोमल पाल, डॉक्टर दयाल, डॉक्टर रमेश हरिजन, धर्मराज हरिजन, पन्नालाल हरिजन, उदय राज गौतम, अरुण यादव, धनेश सेठ, लालता प्रसाद स्वर्णकार, कोमल यादव, लालता पाल,राजा बाबू गुप्ता, विजेंद्र सिंह, जेपी सिंह, श्याम सिंह, महेंद्र सिंह, काकू हलवाई, नारायण दास केसरवानी, अनिल द्विवेदी, डॉक्टर शशिधर द्विवेदी और सबसे प्रमुख सहयोग हरीश चंद्र पाल जी का रहा जिन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरित किया और राजू भारतीय के सानिध्य में इसको पूर्ण कराया और गांव के सभी बड़े बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त हुआ।