जंघई जक्शन रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों का कब्जा आरपीएफ, जीआरपी स्टेशन प्रबंधक मौन


जंघई: जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों ने अपना आधिपत्य जमा लिया है सूत्रों के अनुसार इस गिरोह का सरगना पप्पू धोबी को बताया जा रहा है और पप्पू धोबी इतने ताकतवर आदमी है की इनके सामने जी आरपीएफ और जीआरपी भी नतमस्तक है कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने के बाद अब हर कोई अपने गन्तव्य को जाना चाह रहा है।लेकिन यात्रा कैसे हो यह बड़ा सवाल है रेलवे द्वारा कुछ चुनिदा ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं जो ट्रेनें चल रही हैं उसमें टिकट लेना आसान नहीं है। ऐसे में टिकट दलालों की सक्रियता बढ़ गई है दलाल एक-एक टिकट पर तीन गुना पैसा वसूल रहे हैं।टिकट दलाल बहुत ही होशियारी से अपना काम कर रहे हैं। हर दिन उनके लोग काउंटर पर खड़ा हो जाते हैं। टोकन विधि से टिकट लेने में भी यह आगे रह रहे हैं आसानी से अपना टिकट बनवा ले रहे हैं। जबकि सप्ताह भर से टिकट के लिए परेशान लोग लाइन में किसी प्रकार खड़े होते है तो सुबह होते ही दलालो की टीम उन्हें लाइन से निकालकर खुद पहला दूसरा नंबर ले लेते हैं और इसमें टिकट दलालों का सहयोग आरपीएफ जीआरपी स्टेशन मास्टर की मिलीभगत से इनका कार्य होता है।

ऐसे में लाइन में लगे लोग मायूस हो कर लौट जाते है।जंघई में टिकट के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है लोगों की सुनने वाला कोई नही है पप्पू धोबी ने चौरतफ़ा अपना जाल बिछा दिया है और इस जाल में सब फसतें हुए नज़र आ रहे है उपरोक्त मुद्दे पर अब तक कोई सामने नही आ रहा है इस विषय जन कल्याण सेवा संघ के संस्थापक रोहित ब्राम्हण जल्द ही जंघई में टिकट दलालों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे।