बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी भीषण आग, प्रबंधक का दफ्तर जलकर राख



प्रयागराज l टैगोर टाउन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को आग लगने से सबकुछ खाक हो गया। एसी, कम्प्यूटर आदि सामानों के साथ बैंकिंग कागजात भी राख हो गए। आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को पांच घंटे से भी अधिक वक्त लग गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। बैंक की सुरक्षा टीम ने जांच शुरू कर दी है।भवन के भूमि तल पर एक निजी बैंक की शाखा है। प्रथम तल पर भी निजी बैंक का कार्यालय है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा का भी कार्यालय है। वहीं द्वितीय तल पर बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय-1 एवं 2 का स्टॉफ बैठता है। इस तल पर अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत बॉब के कई अन्य कार्यालय भी हैं। आग लगने से द्वितीय स्थिति कार्यालयों में सबकुछ जल गया है। स्थानीय लोगों ने भोर में चार बजे भवन से धुंआ निकलने की सूचना दी।इसके बाद भवन मालिक आंनद अग्रवाल ने बैंक के अफसरों को इसकी सूचना दी। अफसरों के पहुंचने से पहले करीब सवा चार बजे अग्नि शमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंच गई थी लेकिन तब तक वहां से आग की लपटें निकलने लगी थीं। आग पर करीब 10 बजे तक काबू पाया जा सका। उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय श्रीवास्तव का कहना है कि कम्प्यूटर, फाइल आदि वस्तुएं जल गई हैं। आग शार्ट सर्किट से लगी है। बैंक की टीम जांच कर रही है।


नुकसान के आकलन के लिए आज आएगी टीम


आग लगने से एसी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर समेत कई कीमती सामान जल गए। इस नुकसान का आकलन बैंक के विशेषज्ञों की टीम करेगी। टीम यहां गुरुवार को आएगी।