प्रतापपुर।देश की आजादी के लिए मात्र 25 वर्ष की अवस्था मे देश के खातिर बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद जिनकी गौरवगाथा सुनकर रूह में जोश और देश प्रेम की लहर पैदा हो जाती है।उनकी जीवनी पर फिल्म बना रहे प्रयागराज के प्रख्यात पटकथा लेखक व फिल्म निर्देशक धीरज मिश्रा इनदिनों फिल्म की शूटिंग प्रतापपुर और फूलपुर क्षेत्र के विभिन्न लोकेशन पर कर रहे है।धीरज मिश्रा ने बताया फिल्म का नाम 'हीरो ऑफ नेशन चन्द्र शेखर आजाद है जिसका निर्माण ब्लूमफेयर प्रोडक्शन एंड लालमनि फिल्म्स सहनिर्माता जसबीर सिंह और अनुराधा भट्ट के सहयोग से हो रहा।फिल्म स्क्रिप्ट भी मैंने और मेरी पत्नी यशोमति देवी ने तैयार किया है।निर्देशन भी दर्शन कुमार संत और मैं कर रहा हूँ।फिल्म में चन्द्र शेखर आजाद के जीवन विभिन्न पहलुओ को दिखाया जाएगा। फिल्म में चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभा रहे अभिनेता कबीर अहमद ने बताया आजाद का बहुत चैलेजिंग रोल है मगर मुझे गर्व है कि मैं आजादी के नायक चंद्र शेखर आजाद के रूप में पर्दे पर दिखूंगा।मूलतःप्रयागराज(प्रतापपुर)निवासी पटकथा लेखक एवं फिल्म निर्देशक धीरज मिश्रा कहते है कि आने वाले दिनों में प्रयागराज फिल्म फिल्म शूटिंग के हब होगा और प्रयागराज मिनी फिल्म सिटी नाम से जाना जायेगा जिसके लिए मैं प्रयासरत हूँ।