प्रतापपुर।मीरपुर गांव में कमलाशंकर द्विवेदी के यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा में कथा व्यास राघवेंद्राचार्य महाराज श्री धाम वृंदावन ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा करने एवं सुनने से मनुष्य देव, ऋषि, पितृ तीनों ऋणों से मुक्त हो जाता है।इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के परधाम गमन परिक्षित मोक्ष की कथा के सुन्दर वर्णन के साथ कथा का विश्राम हुआ।इस अवसर पर पीसीएस अधिकारी यादवेंद्र द्विवेदी, शिक्षाधिकारी राजेश कुमार मिश्र, रविशंकर तिवारी, शारदा प्रसाद तिवारी, विजय शंकर द्विवेदी,आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक", संगम प्रसाद तिवारी, कपिल ओझा आदि क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग एवं विशाल जन समुदाय उपस्थित रहा।