सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत  बच्चों को पुरस्कृत कर नन्हें मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे, सामाजिक समरसता समभाव आपसी मैत्रीपूर्ण संबंधों का महत्त्व समझाया


मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं एवं बेटियों सहित बच्चों के साथ मिलकर सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बच्चों के बीच सामाजिक समरसता मानवता समभाव रखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द पूर्ण रहने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों के बीच, कविता, चुटकुले, दौड़, एवं शारीरिक रूप से साफ़ सफाई करने हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित हुई,, उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, अधिवक्ता राजकुमार पटेल, जूनियर सुश्री एकता बर्मन सहित ग्राम पंचायत जुहली सचिव श्री मति मोनिका अवधिया रोजगार सहायक सुनील साहू राजेश चक्रवर्ती सहित विषेश आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी श्रीमती रामरति कोल, श्यामलाल कोल, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी श्रीमती रीता दुबे आशा कार्यकर्ता सहित सभी क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में बच्चों ने उत्सुकता के साथ मिलकर प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रथम,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं बेटियों को सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चों को  प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, पुरस्कार पाकर विजेता प्रतिभागी नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे सामाजिक समरसता मानवता जनहित में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने  और उन्हें अपने जीवन को सुरक्षित रखने आत्मनिर्भर बनाने व बेटियों को सशक्त बनाने हेतु कानूनी बारीकियों से अवगत कराया गया और आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ मिलकर मैत्री पूर्ण विश्वास के साथ संबंध बनाने हेतु प्रेरित किया ।