आइये जानते हैं मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार दान,उपाय और फल के बिषय से सम्बंधित जानकारी।

जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उस शुभ संयोग को संक्रांति कहते हैं।

कर्क राशि से धनु राशि तक सूर्य दक्षिणायन रहता तथा मकर राशि से मिथुन राशि तक सूर्य उत्तरायण रहता है ।

 दक्षिणायन देवताओं की रात्रि तथा दैत्यों का दिन एवं उत्तरायण देवताओं का दिन तथा दैत्यों की रात्रि होती है । इसलिए मकर संक्रांति का बिशेष महत्व है।

 "14 जनवरी शुक्रवार को सूर्य मकर राशि में रात्रि 08 : 38 मि. पर प्रवेश कर रहे हैं । अतः उदयव्यापिनी के अनुसार 15 जनवरी शनिवार को प्रातः काल से दोपहर 12 बजे तक संक्रांति जनित पुण्य काल रहेगा" ।

 संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की पूजा तथा तीर्थों में स्नान और दान करने का बहुत ही बड़ा महत्व शास्त्रों मेंं ऋषियों द्वारा बताया गया है ।

 मकर संक्रांति के दिन अपनी राशि के अनुसार भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर पूजन करने तथा दान देनें से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है ।


 1- मेष राशि - जल में लाल पुष्प, हल्दी, रोली, तिल मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें । तिल-गुड़ , तांबा का दान दें । उच्च पद की प्राप्ति होगी । 


 2 - वृष राशि - जल में सफेद चंदन, दुग्ध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें । सफेद तिल, चांदी, दूध का दान दें । बड़ी जवाबदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेगें ।


 3 - मिथुन राशि - जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । गाय को हरा चारा दें । पन्ना या मरगज, मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें । ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी ।


 4 - कर्क राशि - जल में दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । चावल-मिश्री- चांदी-सफेद तिल का दान दें । कलह-संघर्ष, व्यवधानों पर विराम लगेगा ।


 5 - सिंह राशि - जल में कुमकुम तथा रक्त पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें । तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें । किसी बड़ी उपलब्धि की प्राप्ति होगी ।


 6 - कन्या राशि - जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें । कांस्य पात्र, हरा वस्त्र,मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें। गाय को चारा दें । शुभ समाचार मिलेगा ।


 7 - तुला राशि - सफेद चंदन, दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । चीनी, चावल चांदी का दान दें । व्यवसाय में बाहरी संबंधों से लाभ तथा शत्रु अनुकूल होंगे ।


 8 - वृश्चिक राशि - जल में कुमकुम, रक्तपुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । गुड़, मसूर, लाल वस्त्र, तांबा का दान दें । विदेशी कार्यों से लाभ तथा विदेश यात्रा हो सकती है ।


 9 - धनु राशि - जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । चना दाल, सोना , पीतल का दान दें । चहुंओर विजय होगी ।


 10 - मकर राशि - जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । गरीब-अपंगों को ऊनी काले वस्त्र ,भोजन , लोहा दान दें । अधिकार प्राप्ति होगी ।


11 - कुंभ राशि - जल में नीले-काले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । जूता, तेल, काला तिल का दान दें । विरोधी परास्त होंगे । भेंट मिलेगी ।


12 - मीन राशि - हल्दी, केसर, पीत पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें । पीली सरसों, पीली वस्तु, सोना, केसर का दान दें । सम्मान, यश बढ़ेगा ।


आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक"

(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)

संपर्क सूत्र - 09956629515

08318757871