जंघई। सोमवार मध्यरात्रि में भोगीपुर, सेमरी गांव के एक कुएं मे बछड़े के गिरने की सूचना पर पहुंचे जंघई चौकी इंचार्ज डायल 112 के सिपाही के साथ कुएं मे उतर कर ग्रामीणों की मदद से बछड़े को बचा लिया जिसकी चर्चा खूब हो रही है।कुएं में बछड़े के गिरने सूचना सोमवार को रात लगभग 12 बजे डायल 112 पुलिस ने जंघई चौकी इंचार्ज एमडी राजपूत को दी तो वह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा की कोई ग्रामीण कुएं मे नही उतर रहा है तो वह डायल 112 के सिपाही सुरेश सिह के साथ रस्सी के सहारे कुएं मे उतर कर बछड़े को ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाले। चौकी इंचार्ज व सिपाही की बहादुरी की चर्चा खूब हो रही है। लोगो का कहना की जान जोखिम मे डालकर पुलिस कर्मियों ने आधी रात को बहादुरी का परिचय दिया है। इस सम्बन्ध मे जंघई चौकी इंचार्ज एमडी राजपूत का कहना की सूचना मिली थी की बछड़ा कुएं मे गिरा था मौके पर पहुंच कर सिपाही के साथ कुएं से बछड़े को सकुशल बाहर निकाल लिया गया उन्होने कहा की यह तो पुलिस का काम है पुलिस को लोगो की मदद करनी चाहिए वही हमने किया जो करना चाहिए था।