जंघई। नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में मंगलवार को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में टेबलेट व स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को वितरण किए गए। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी है। स्मार्ट फोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकें और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय एवं निवर्तमान प्राचार्य डॉ प्रमोद तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रमोद गुप्ता, मुकुंद मौर्या को माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं नोडल प्रभारी बृजेश यादव ने सरकार की इस योजना के बारे उपस्थित लोगों को बिस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि कुमार मिश्र एवं डॉ सुनील कुमार कनौजिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक डॉ कविता गुप्ता, डॉ रमाकांत, डॉ विनोद कुमार पांडेय, मुकेश सिंह, डॉ गंगेश दीक्षित, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अमित सिंह, डॉ अरविंद राय, डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ अमित पांडेय, डॉ ममता यादव, डॉ कुलदीप कुमार सोनी, डॉ पवन कुमार पांडेय, विकास यादव, सुनील कुमार,अंबरीश शर्मा, दुर्गेश यादव, रामप्रसाद यादव, डॉ नवनीत मिश्र, पवन दुबे, डॉ बलराम यादव, डॉ देवेन्द्र नारायण पांडेय, दिनेश चंद्र मिश्र एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं राकेश चौधरी, संदीप गुप्ता, राजा मौर्य, अंशुमान शुक्ला, शैलेश पाठक, रमेश शर्मा, संदीप तोगड़िया, बबलू सिंह हिमांशु दुबे चंद्र, मणि तिवारी मौजूद रहे।