जंघई।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20 तथा 21 मई 2022 को आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य प्रशिक्षक सुरेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष मीरगंज जौनपुर द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक व्यवहारिक चर्चा-परिचर्चा की गई तथा साथ ही अन्य जरूरी यातायात नियमों के विषय में भी बताया गया । आगे 31 मई 2022 तक महाविद्यालय में यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे । आज के कार्यक्रम का आयोजन बृजेश यादव शारीरिक शिक्षा विभाग और संचालन और संयोजन डॉ गंगेश दीक्षित विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग ने किया। डॉ दीक्षित ने सभी को यातायात नियमों के पालन करने के लिए शपथ भी दिलाया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. राजीव मालवीय, डा. रवि मिश्र, डा. रमाकान्त , डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, कुलदीप सोनी, विकास यादव, सुनील कुमार, सुनील कन्नौजिया, राम प्रकाश, दुर्गेश यादव, अम्बृश शर्मा आदि शिक्षकों की उपस्थिती में महाविद्यालय के सभी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं व अभिभावक लाभान्वित हुए ।