प्रयागराज।राशन कार्ड निरस्त करने और गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी तत्काल रोकने की मांग को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के कार्यकर्ता और नेता सिविल लाइन स्थित चर्च के पास धरना स्थल पर पहुंचें। कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे हुए तख्ती लेकर बैठे हुए थे तथा सरकार विरोधी नारे लगा रहे धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अंधेर नगरी और चौपट राजा का कमाल चल रहा है चुनाव से पहले गरीबों का साथ देने का दम भरने वाली सरकार खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबों को जो अनाज और राशन घर घर ले जाकर कोटेदारों से बंटवारा और प्रधानमंत्री का चित्र छपा हुआ झूला देकर बड़ी-बड़ी बातें जनता के सामने कर रहे थे वह सब अब उसी गरीब जनता से दिए गए राशन को जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों के द्वारा जनता को धमकी देकर ढोल नगाड़े बजवा कर राशन वापस करने का दबाव डाल रही है। तिवारी ने कहा कि अब मोदी और योगी सरकार जिन गरीबों को राशन दिया अब उन्हें चोर बताकर बदनाम किया जा रहा है कि आपके पास टीवी है फ्रीज है मोटरसाइकिल है आप राशन कार्ड को सरेंडर कर दिए और अनाज को वापस करिए नहीं तो आपके खिलाफ रिकवरी किया जाएगा और आरसी कटेगी तिवारी ने कहा कि इसे तत्काल जनहित में सरकार को रोक देना चाहिए अगर नहीं रुकती है कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की लड़ाई को लड़ेंगे और सरकार को ऐसा करने से रोकेंगे सभा को संबोधित करते हुए पार्षद मुकुंद तिवारी, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद यादव, जिलाध्यक्ष यमुनापार अरुण तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक मुख्यमंत्री तक और गांव के निचले भाजपा के कार्यकर्ता जनता को कसम दे रहे थे कि आपने सरकार का नमक खाया है और वोट भाजपा को दीजिए अब जनता राशन लेकर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है सच बात यह है कि मोदी और योगी सरकार ने जनता से वोट लेकर राशन देने के नाम पर उन्हें धोखा दिया है कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की जनहित की लड़ाई को प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे और सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे इसके पश्चात एसीएम प्रथम को एक लिखित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन में राशन कार्ड निरस्त न किया जाए और ना ही जो अनाज दिया गया है उनकी रिकवरी किया जाए। महामहिम से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमर रिजवी, फुजैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, मनोज पासी, राकेश पटेल, सिद्धनाथ मौर्य, रईस अहमद, दत्तात्रेय त्रिपाठी, विनय पांडेय, इरशाद उल्लाह, सोनी, दिवाकर भारतीय, राजेश भारतीय, देवराज उपाध्याय, विनय दुबे, नसीम हाशमी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।