प्रतापपुर।उग्रसेनपुर, उदगी निवासी आजाद सिंह यादव पुत्र अभयराज क्षेत्र के प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए है।आज के इस दौर में सरकारी नौकरी पाना कितना दुर्लभ हो गया है की आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते छात्रों की आधी उम्र निकल जाती है मगर उन्हें सफलता नही मिल पाती वही महज 24 साल के आजाद सिंह यादव ने एक नही बल्कि तीन बार सफलता पाकर क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओं में तमाम छात्रों के लिए रोल मॉडल बन गए है।आजाद सिंह का चयन टीजीटी,पीजीटी के बाद अब UPPSC द्वारा आयोजित परीक्षा GIC लेक्चरर पद के लिए हुआ है। लगातार तीसरी सफलता से उनके परिवार, परिचित और शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है।पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अव्वल आजाद ने हाईस्कूल की परीक्षा जिला पंचायत इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर, इंटरमीडिएट विजय लक्ष्मी पंडित कॉलेज फूलपुर से उत्तीण करने के बाद, स्नातक की पढ़ाई कानपुर विश्वविद्यालय और परास्नातक इलाहाबाद विश्विद्यालय से किया और 2019 में जेआरएफ में चयनित हो गए।आजाद सिंह यादव के पिता अभरायराज यादव ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है वह इसी तरह तरक्की करे और क्षेत्र परिवार का नाम रोशन करे मै ईश्वर से बस यही प्रार्थना करूँगा।आजाद का कहना है कि अगर आप ईमानदारी और पूरी निष्ठा लग जाए तो आपको सफलता से कोई नही रोक और हां सफलता का कोई शॉर्ट कट नही होता अगर आप सफलता पाना चाहते है तो आपको तपना पड़ेगा।आजाद सिंह यादव के मित्र अमरदीप यादव, सूर्या यादव, अजय सिंह, प्रकाश तिवारी, चंद्रशेखर पटेल, सुधीर यादव, आकाश यादव, राहुल यादव, चंद्रशेखर यादव, धर्मजीत ठाकुर, जगमोहन यादव, देवेंद्र पाल, संदीप पाल, प्रदीप यादव,पवन शर्मा ने उनकी सफलता पर बधाई दिया।